सफल समाचार
सुनीता राय
दो दिन रूक-रूककर हुई बारिश के बाद बुधवार को तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से शाम तक लोग पसीने से तर-बतर होते रहे। अभी अगले दो दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है।
मौसम विभाग ने 30 जुलाई से 3 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया था। 30 व 31 तारीख को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। 1 अगस्त को दिन भर बादल छाए रहने से राहत मिली। दोपहर में कुछ जगहों पर बारिश भी हुई।
उम्मीद जताई जा रही थी कि बुधवार को भी मौसम ऐसे ही खुशगवार बना रहेगा, लेकिन सुबह ही चटक धूप खिली और पूरे दिन उमस भरी गर्मी बनी रही। देर शाम तक लोग परेशान रहे।
बृहस्पतिवार को भी तेज धूप व उमस भरी गर्मी का असर रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है।