पोस्टमार्टम में पता चला है कि सुरेंद्र की मौत जलने से हुई है। सिर के पिछले हिस्से में मामूली चोट है अन्य कहीं भी चोट के निशान नहीं है

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

पुलिस ने सुरेंद्र की बहन रीता की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि और उसके घर वालों पर हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया था।

गोरखपुर जिले में चौरीचौरा क्षेत्र के देवीपुर गांव में दिव्यांग सुरेंद्र यादव की हत्या के मामले में तीन लोगों के शामिल होने के सबूत मिले हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर एक-एक कड़ी जोड़ रही है।

आशंका जताई जा रही है कि करीबियों ने ही रुपयों के लालच में सुरेंद्र को जिंदा जला दिया। फिलहाल, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

उधर, परिवार के एक करीबी का नाम सामने आने के बाद सुरेंद्र की मां मैना देवी ने पुलिस से मौत को हादसा बता दिया। लेकिन जब पुलिस ने कुछ कड़ियों का खुलासा किया तो अगले ही पल वह पलट गईं और हत्या की बात दोहराने लगी।

विवार की रात करीब 1:00 बजे हुई वारदात की पड़ताल में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पड़ताल में पता चला कि जमीन और 29 लाख रुपयों के लालच में करीबियों ने ही सुरेंद्र को जला कर मारा और निर्दोषों को फंसाने की साजिश भी रची। पुलिस अब पूरे मामले में हत्या के साथ ही निर्दोष को साजिशन फंसाए जाने की धारा भी बढ़ा सकती है।

इधर, बुधवार को सुरेंद्र के घर कर्मकांड (बाल बनाने का काम) था, इस वजह से हिरासत में लिए गए चाचा रामजीत को भी पूछताछ के बाद छोड़ा गया है, लेकिन पुलिस की नजर सबके गतिविधियों पर बनी हैं।

 

जलाकर कर ही मेरे बेटे को मारा गया : मां

सुरेंद्र की मां मैना देवी ने बताया कि मेरे बेटे सुरेंद्र को जलाकर ही मारा गया है। बेटे के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। मैना देवी ने बताया कि बेटे को सामने जलते हुए देखी हूं, आज भी वह समय भूल नहीं रहा है। मैंने किसी से भी वारदात को हादसा नहीं बताया है। आज भी यही कर रही हूं कि मेरे बेटे को जलाकर मारा गया है। उधर, भाई योगेंद्र कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहा।

बहन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
सुरेंद्र की बहन रीता की बुधवार तड़के तबीयत खराब हो गई है। परिजनों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि भाई सुरेंद्र को याद करके वह रोने लगी और फिर अचानक बेहोश हो गई।

सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अहम सुराग हाथ लगे हैं। वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने के साक्ष्य मिल रहे हैं। साक्ष्यों व जांच के आधार पर जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

ये है घटनाक्रम

रविवार की रात 1:00 बजे के करीब देवीपुर गांव में दोनों पैर से विकलांग सुरेंद्र यादव को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। रात में 1:30 बजे के करीब पड़ोसी पन्नेलाल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजी थी।

पोस्टमार्टम में पता चला है कि सुरेंद्र की मौत जलने से हुई है। सिर के पिछले हिस्से में मामूली चोट है अन्य कहीं भी चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने सुरेंद्र की बहन रीता की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि और उसके घर वालों पर हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में प्रधान प्रतिनिधि की कोई भूमिका सामने ना आने के बाद मंगलवार को उन्हें छोड़ दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *