कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में बिजली की बदहाल व्यवस्था और उखड़ी सड़क का मुद्दा छाया रहा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

बिजली निगम के एसई, एक्सईएन और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को चेतावनी

जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री के सामने अफसरों की बताई मनमानी
शहर में चार से पांच घंटे हर दिन हो रही बिजली कटौती

पडरौना। कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में बिजली की बदहाल व्यवस्था और उखड़ी सड़क का मुद्दा छाया रहा। अपने नेताओं की पीड़ा सुनने के बाद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा झल्ला गए। बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन को चेतावनी देते हुए सुधरने की हिदायत दी। उन्होंने डीएम को भी इस पर ध्यान देने को कहा। विकास कार्यों की समीक्षा किए और जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। जिले में प्रभारी मंत्री के होने के बावजूद शहर में बिजली कटौती बृहस्पतिवार को जारी रही। करीब पांच घंटे तक टुकड़ों में बिजली गुल रही।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात में सड़कों का निर्माण नहीं हो सकता है, लेकिन राहगीरों को चलने योग्य मरम्मत कर इसे बनाया जा सकता है। इसमें लापरवाही या टाल मटोल करना अच्छी बात नहीं है। सरकार लोगों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है ताकि निचले तबके के लोगों को लाभ मिल सके। बिजली व्यवस्था में अफसर सुधार लाएं। बिजली कटौती और निगम के अफसरों की मनमानी की शिकायत अधिक है। सरकार की मंशा के अनुसार काम नहीं करने वाले अफसरों या कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है।

सदर विधायक मनीष जायसवाल और खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय ने ब्लॉक के सीएचसी, पीएचसी पर डॉक्टरों का रात में न रुकने, गर्भवती महिलाओं का प्रसव नहीं कराने और बाहरी दवा लिखने की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत होने वाले निर्माण कार्यों को जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर अफसर आगे बढ़ाएं।

नगर निकायों में कराए जा रहे विकास कार्य, स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में नामांकन प्रगति, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन, आधार फीडिंग की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, बिजली, शिक्षा को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। एसपी धवल जायसवाल ने शराब, गौ तस्करों पर अंकुश लगानेे और अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र वितरण करें। इस दौरान फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौंड़, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, डीएम रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, राजेश्वर सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद थे।

सभी ब्लॉकों में बने गो आश्रय केंद्र
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी ब्लाॅकों में एक-एक गोे आश्रय केंद्र बनाया जाए। ताकि छुट्टा पशुओं को वहां रखा जा सके। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि राशन डीलर को राशन कम न मिले, कोटेदार राशन में कटौती न करें, ऐसा हो तो कार्रवाई करें। कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ पात्रों को दिया जाए।

मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में लाएं तेजी
राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका (रामपुर) में हो रहे निर्माण कार्यों का प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया। पुस्तकालय, प्रयोगशाला, लेक्चर रूम, फर्नीचर, बेंच, कुर्सियों, लिफ्ट तथा विद्यार्थियों की क्षमता, कमरों के वेंटिलेशन, फॉर्सिलिंग, बाउंड्री वॉल, पार्किंग की व्यवस्था देखा। जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, सदर विधायक विनय जायसवाल, प्राचार्य डॉ. आरके शाही, सीएमएस डॉ. एचएस राय मौजूद रहे।
00000
लो वोल्टेज से नहीं पूरी हो रही नींद, दिन में बिजली कटौती से व्यापार भी चौपट

फोटो है।

– फाल्ट और ब्रेकडाउन के नाम पर चार से पांच घंटे तक हो रही कटौती
संवाद न्यूज एजेंसी

पडरौना। उमस भरी गर्मी में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली कटौती और लो वोल्टेज से शहर के व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो रहा है तो रात में नींद भी पूरी नहीं हो रही है। इससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। देर रात तक जगने की वजह से सुबह बच्चों की नींद नहीं खुल रही है। इससे उन्हें स्कूल जाने में विलंब हो जा रहा है। बृहस्पतिवार को करीब पांच घंटे बिजली कटी रही।
शहर के व्यापारियों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति देने का शेड्यूल है, लेकिन बीते करीब एक सप्ताह से लोकल फाल्ट और ब्रेक डाउन के नाम पर चार से पांच घंटे बिजली कट रही है। लोग किसी तरह दिन का समय तो काट ले रहे हैं, लेकिन रात में बिजली कटौती होने पर परेशान होना पड़ रहा है।
दिन में चिलचिलाती धूप होने की वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इससे परेशान लोग राहत के लिए घर में लगे पंखे का सहारा ले रहे हैं, लेकिन वोल्टेज कम होने से पंखा ठीक से नहीं चल रहा है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा रहा है।
– सुधीर जायसवाल, व्यवसायी

एक घंटे भी निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

 विनम्र कसौधन, व्यापारी

उमस भरी गर्मी से परिवार के बड़े लोग तो, किसी तरह समय काट ले रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गो को हो रही है। इसकी शिकायत के बाद भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।

अजय कुमार गुप्ता, उपभोक्ता

नगर में हर दिन चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही रही है। जब बिजली आपूर्ति शुरू होती तो वोल्टेज बहुत की कम रह रहा है। इससे पंखे और कूलर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इन्वर्टर को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने से वह चार्ज भी नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *