बुधवार को मगरमच्छ के हमले के बाद से लापता युवक का शव बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

नहर में पानी का बहाव कम होने पर एसडीआरएफ की टीम को मिली सफलता

युवक के सीने, कमर और पीठ के पास जख्म मिलने की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मगरमच्छ के दांत से जख्म होने की आई बात

खड्डा। मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में बुधवार को मगरमच्छ के हमले के बाद से लापता युवक का शव बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सीने, पीठ और कमर में मगरमच्छ के दांत के जख्म होने तथा डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गांव के निवासी 22 वर्षीय मनोज साहनी बुधवार को शौच के लिए गया था। गंडक नहर के किनारे झाड़ी से निकले मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया और पानी में खींच ले गया। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण मौके पर पहुंची वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम तत्काल युवक को नहीं खोज पाई। वाल्मीकिनगर बैराज से पानी कम कराने के बाद बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे युवक का शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर सिसवा गोपाल गांव के पास नहर में ही मिला। युवक के शरीर पर कपड़े थे। सीना, कमर और पीठ के पास जख्म के निशान मिले हैं।

प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग का दावा, मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला
मदनपुर सुकरौली गांव के निवासी घुठन प्रसाद का घर नहर के किनारे है। प्रत्यक्षदर्शी घुठन का दावा है कि दोपहर में मनोज नहर के किनारे था, तभी उस पर मगरमच्छ ने हमला कर पानी में खींच ले गया। यही देखकर शोर मचाया। इसके पूर्व भी नहर में मगरमच्छ दिख चुके हैं।

मगरमच्छ पकड़ने का चल रहा अभियान
घटना के बाद खड्डा के रेंजर श्रीप्रकाश पांडेय और डिप्टी रेंजर अमित तिवारी के नेतृत्व में मगरमच्छ को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ। बिहार से प्रशिक्षित मछुआरों की टीम नहर में जाल डाल रही है। देर शाम तक मगरमच्छ नहीं पकड़ा जा सका था। रेंजर की मानें तो नहर में मगरमच्छ के होने की पुष्टि हुई है। उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। घटनास्थल से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में तलाश की जा रही है। निचलौल व सोहगीबरवा के वन अधिकारी भी मगरमच्छ को पकड़ने में सहयोग कर रहे हैं।

गंडक नदी से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में आ जाते हैं मगरमच्छ
-मुख्य पश्चिमी गंडक नहर भारत-नेपाल सीमा से गंडक नदी से निकलती है। नदी में मौजूद मगरमच्छ पानी के रास्ते नहर में चले आते हैं। इसके अलावा मदनपुर गांव से नहर व नदी सटी हुई हैं। पानी अधिक होने पर मगरमच्छ अक्सर बाहर भी निकल जाते हैं और नहर, नालों में चले जाते हैं।

डीएफओ ने की अपील
डीएफओ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों की मानी जाए तो मदनपुर सुकरौली में मगरमच्छ ने ही युवक पर मिला किया। नहर में डूबने से युवक की मौत हुई है। उनका कहना था कि बरसात के दिनों में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर और उसकी शाखाओं में मगरमच्छ और घड़ियाल अक्सर आ जाते हैं। उन्होंने अपील की है कि अपने बच्चों और परिजनों को नहर में स्नान करने से मना करें। मगरमच्छ दिखाई देने पर वन विभाग को तत्काल सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *