सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। जगदीशपुर-बंगरा मार्ग पर जगदीशपुर गांव के पास बुधवार की रात एक दुकानदार को मारपीट कर कुछ लोगों ने बाइक लूट का प्रयास किया गया। पीड़ित के सूचना देने के बाद पड़री के दुकानदारों ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। लोगों ने दो को पुलिस को सौंप दिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जबकि एक फरार हो गया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी विजय गुप्ता बुधवार की रात्रि प्रतापपुर से घर जा रहे थे। वह जगदीशपुर -बंगरा मार्ग पर जगदीशपुर के पास पहुंचे थे कि पहले से घात लगाकर बैठे करीब आठ से दस लोग उनकी गाड़ी रोक कर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया और मारपीट भी की।
हालांकि उनमें से किसी लड़के के हस्तक्षेप से युवक को छोड़ कर चले गए। इसके बाद विजय गुप्ता अपने पड़री दुकान पर फोन कर सूचना दिए तो दुकानदारों ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। उसी समय एक युवक मौका देखकर फरार हो गया, जबकि दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सभी लड़के नशे में थे। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संवाद