जनपद कुशीनगर में -सहज जनसेवा केंद्रों पर नहीं लगी है रेट लिस्ट, अवैध वसूली

उत्तर प्रदेश कुशीनगर
सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

आय जाति निवास प्रमाणपत्रो के लिए 30 रुपये निर्धारित है, केंद्रों पर रेट सूची लगाने के निर्देश दिये गए हैं, जांच के दौरान रेट सूची नही मिलने व निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की शिकायत मिलने पर केन्द्र का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही केंद्र संचालको के विरुद्ध विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी- तहसीलदार तमकुहीराज मान्धाता प्रताप सिंह

अवैध अतिक्रमण, राजस्व वसूली के साथ ही तहसीलदार तमकुहीराज ने सहज जनसेवा केंद्रों की जांच का चलाया अभियान,हड़कंप*
जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज के तहसीलदार ने आमजन की सुविधा के लिए प्रमुख कस्बो व ग्राम पंचायतों में सहज जनसेवा केंद्र खोले गए हैं। यहां से कई तरह के प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं लेकिन अधिकतर सहज जनसेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। इससे जरूरतमंदों का शोषण हो रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जो निर्धारित शुल्क है उससे कई गुना अधिक पैसा वसूला जा रहा है। तहसीलदार के कड़े तेवर से जहां आमजन को त्वरित न्याय व समस्याओं का समाधान का लाभ मिल रहा है जिससे उनमे हर्ष है तो वही भूमाफियाओं, अवैध अतिक्रमणकारियों, व सहज जन सेवा केंद्र संचालकों में हड़कंप हैं।

 सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने व जरूरी दस्तावेजों को हासिल करने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े। इसके मद्देनजर प्रमुख बाजारों व ग्राम पंचायतों में सहज जनसेवा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। यहीं से खतौनी, जन्म प्रमाण, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जाते हैं। हर सुविधा के लिए रेट भी निर्धारित किया गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो लाइसेंस जारी करते समय सभी केंद्र प्रभारियों को केंद्र पर रेट लिस्ट लगाने का निर्देश दिया गया है। हर सुविधा का शुल्क भी निर्धारित है। इससे ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलती हैं और केंद्र संचालक मनमानी शुल्क वसूल नही कर पाते हैं। क्षेत्रीय लोगो की मानें तो आधार कार्ड, आय, जाति व निवासी प्रमाण पत्र में 100 रुपये, सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन करने में 80 रुपये लिया जाता है।  
आय जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए 30 रुपये निर्धारित है। सहज जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा रेट लिस्ट न लगाना गंभीर मामला है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जिन केंद्रों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई होगी, उन्हें नोटिस दी जाएगी। अगर केंद्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक की मांग करता है तो  सीयूजी नम्बर 9454416291 पर शिकायत करे, यदि अवैध वसूली का मामला मिला तो संबंधित केंद्र का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा व संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *