बाजार। क्षेत्र के बगही कुट्टी गांव के लोगों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। लोगाें ने महंत पर कुटी की जमीन का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

मंदिर की भूमि का बंदरबांट करने का लगाया आरोप

पकड़ियार बाजार। क्षेत्र के बगही कुट्टी गांव के लोगों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। लोगाें ने महंत पर कुटी की जमीन का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बगही कुटी क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है। मंदिर के चारों तरफ राम-जानकी, संकट मोचन हनुमान, पंचमुखी महादेव के नाम से खानु छपरा, पचपेड़ा, परसिया गांव में कई एकड़ भूमि है। मंदिर के भूमि पर कब्जा कर लोगों ने मकान बना लिए हैं। मंदिर के भूमि पर लगातार कब्जा कर पक्के निर्माण होने के बाद भी महंत की तरफ से आपत्ति नहीं जताई जा रही है।

एक सप्ताह पूर्व ही एक व्यक्ति ने मंदिर की भूमि पर पक्का निर्माण कार्य कराने लगे। इसकी शिकायत गांव के लोग बीते एक अगस्त को एसडीएम पडरौना से की। लेकिन उनकी तरफ से निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। दिलीप साहनी, श्याम देव, प्रशुराम, हरिशंकर, पारस, सुनेसर, प्रदीप, राजू, महेश, उमा, संजय, वीर बहादुर, प्रिंस, सूरज, सोनू, शिवकुमार, करन, आसन, झिनकू ने कहा कि महंत और उनके कुछ खास लोगों की मिलीभगत से ही मंदिर की भूमि पर कब्जा हो रहा है। धीरे-धीरे बहुत से भूमि पर पक्का निर्माण हो चुका है। लेकिन महंत की तरफ से इसका विरोध नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कुट्टी की भूमि की पैमाइश कराकर मंदिर की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *