सफल समाचार
विश्वजीत राय
वाल्मीकि नगर वैराज से छोड़ा गया 14 हजार क्यूसेक पानी
युवक पर हमले के बाद मगरमच्छ को तलाश रहा था वन विभाग
खडडा। नहर में पानी का बहाव शुक्रवार को अचानक तेज हो गया। इसकी वजह से मगरमच्छ की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को पीछे हटना पड़ा। लोगों से नहर में नहीं उतने की चेतावनी दी गई है। खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में एक युवक को तीन दिन पूर्व मगरमच्छ खींच ले गया था।
वाल्मीकि नगर वैराज को बंद कराने के बाद पानी का बहाव कम हुआ, तो दूसरे दिन रेस्क्यू में युवक का शव मिला। डीएफओ अनिल श्रीवास्तव के निर्देश पर खड्डा के रेंजर श्रीप्रकाश पांडेय, डिप्टी रेंजर अमित तिवारी और वन सुरक्षाकर्मी, इसके अलावा महराजगंज जिले के निचलौल और सोहगीबरवा वन रेंजराें की मदद से बिहार से प्रशिक्षित मछुआरों की टीम बुलाकर नहर में मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास चल रहा था।
लेकिन शुक्रवार को बैराज से नहर में 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया। पानी का बहान तेज होने के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया। डिप्टी रेंजर अमित तिवारी ने बताया की मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। नहर में पानी बढ़ गया है। लोगों से अपील की गई है कि नहर में न उतरें। मगरमच्छ कहीं दिखे तो वन विभाग को जानकारी दें।