सफल समाचार
प्रवीण शाही
तमकुहीरोड। भगवानपुर गांव में शनिवार की रात छत के रास्ते चोर एक व्यक्ति के घर में घुसकर नकदी और आभूषण चुरा ले गए। इसके बाद गांव के तीन लोगों के घर चोरी का प्रयास किया। पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर रविवार की सुबह पहुंची सेवरही पुलिस फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाॅड ने छानबीन की।
सेवरही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा रकबा दुलमापट्टी के टोला भगवानपुर में शनिवार की रात गांव के महेश कुशवाहा, लालबाबू कुशवाहा और रमेश कुशवाहा के घर का ताला काट कर चोरों ने चोरी करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद गांव के अरविंद तिवारी के घर में चोर छत के रास्ते प्रवेश कर अलमारी में रखे आभूषण और 63 हजार नकद उठा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि चोर एक हीरे का लाॅकेट, सोने और चांदी के करीब दस लाख से अधिक मूल्य के आभूषण उठा ले गए। रविवार की सुबह परिवार के लोग जगे तो, घर में चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित अरविंद तिवारी ने 112 नंबर पुलिस और सेवरही को सूचना दी।
जानकारी होने पर पहुंचे एसआई सचिन दिवाकर, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड ने घटना स्थल की जांच कर सभी सामानों से फिंगरप्रिंट लिया और फोटोग्राॅफी कराई। परिवार के लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि पिछले 29 मई को उनके यहां बहन की शादी और एक लड़के का जनेऊ संस्कार था।
इसमें रिश्तेदारों ने सोने-चांदी के आभूषण उपहार में दिए थे। उन्हीं आभूषणों के साथ परिवार के लोग भी अन्य आभूषण अलमारी में रखे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने जिन घरों के ताले काटे गए थे, वहां के फिंगर प्रिंट भी एकत्र किए। करीब दो घंटे तक जांच-पड़ताल के बाद टीम लौटी। सेवरही के एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस चोरों को तलाश करने में जुट गई है।
शटर तोड़कर दुकान में चोरी
संवाद न्यूज़ एजेंसी
मथौली। कस्बा के सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में शनिवार की रात एक दुकान का शटर तोड़ कर चोर कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मधु गुप्ता हाटा-कप्तागनंज मार्ग स्थित नरायन सिंह के मकान में टेंट हाउस और डीजे का दुकान चलाती हैं। शनिवार की रात चोर दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा डीजे की छह मशीन, तीस लाइट, दो स्टेब्लाइजर और करीब सौ मीटर तार उठा ले गए। इस संबंध थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।