सफल समाचार
विश्वजीत राय
इंदरपुर। क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ रविवार को तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। राजस्व और पुलिस टीम ने क्षेत्र के मलुकही घाट पर छापा मारकर बालू खनन कर रही नाव को तोड़वा दिया।
एसडीएम के निर्देश पर मलुकही धोबी घाट पहुंचे राजस्व और कप्तानगंज पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान एक नाव पर बालू लदा मिला, जबकि छापा मारी टीम आने की सूचना पर खनन कर रहे लोग भाग गए। अवैध बालू खनन मिली नाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रभारी कानूनगो हरिशंकर कुशवाहा, लेखपाल अजय राव, लेखपाल संजू पासवान आदि ने नाव को तोड़वा दिया।
इस संबंध में एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि तहसील क्षेत्र में अवैध बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा। जहां भी खनन हो रहा है। वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।