सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। तरकुलवा विकास खंड के महुअवा बजराटार गांव में स्थित न्यू पीएचसी का रविवार को एसीएमओ ने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और फार्मासिस्ट को साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल पर शीघ्र चिकित्सक तैनात करने की बात कही।
शासन के निर्देश पर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण करने एसीएमओ डाॅ.विनय पांडेय न्यू पीएचसी महुअवा बजराटार का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी। अस्पताल पर पूर्व में तैनात डा.प्रियंका दुबे का तीन माह पूर्व तबादला हो गया। तबसे यहां पर किसी चिकित्सक की तैनाती नही हुई है।
अस्पताल की सारी जिम्मेदारी फार्मासिस्ट मुरली गुप्ता के भरोसे है। उन्होंने बताया कि दो बजे तक यहां 30 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था। एसीएमओ ने अस्पताल के कैंपस में गंदगी पर नाराजगी जताई और उसके साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने उपलब्घ दवाइयों का स्टॉक चेक किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जल्दी ही डाक्टर के तैनाती की बात कही। इस दौरान हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव, स्टाफ नर्स आरती राव, वार्ड ब्वाय विकास श्रीवास्तव और सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।