बरसात का पानी घर के लिए बना घातक :मकसूद अहमद 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

सोनभद्र विकास खंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत पगिया में कई घंटो से हो रही बारिश से कुछ घरो का पानी निकास न होने के कारण जलजमाव हो गया है जिससे के कुछ लोगों का घर डूबने लगा है। लोगो ने सम्वन्धित का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल निकासी की तत्काल मांग की है जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा के ग्राम पंचायत पगिया कुछ घरो की बरसात के पानी की निकासी न होने से गांव के कुछ ग्रामीण जैसे महादेव व घनश्याम कुशवाहा व मकसूद अहमद आदि लोगों का घर पानी से चारो तरफ से घिर गया है पानी अब घर में घुसने लगा है ।जिससे घर का सामान नुकसान हो रहा है घनश्याम कुशवाहा ने बताया कि यहां की पानी की निकासी के लिए कई वर्ष पहले हम लोग द्वारा हाजी नूर मोहम्मद द्वारा जमीन खरीदा गया था उसी समय एक फिट अपने जमीन व उनके जमीन से छोड़ा गया था परंतु उनके देहांत के बाद जमीन नेहाल अहमद के नाम से हो गया जो जमीन पाते ही सुरेश कुमार मौर्या को जमीन रजिस्ट्री कर दिए बाद मे नेहाल अहमद द्वारा बंद कर दिया जब इसकी शिकायत नेहाल अहमद से किया जाता है तो गाली गलौज करते है जिससे पानी की निकासी बंद हो गई है पानी की निकासी बंद होने के कारण उपरोक्त लोगों का घर पानी से डूबने लगा है अगर पानी तत्काल निकासी न की गई तो घर धराशाई हो जाएंगे और उपरोक्त लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल जल निकासी की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *