ज्योति मौर्या के जांच अधिकारी से मिलने के दूसरे दिन बुधवार को उनके पति आलोक मौर्य ने जांच अधिकारी से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

SDM Jyoti Maurya Case : ज्योति मौर्या के जांच अधिकारी से मिलने के दूसरे दिन बुधवार को उनके पति आलोक मौर्य ने जांच अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी आरोप ज्योति पर लगाए हैं उसके समर्थन में उनके पास ठोस सबूत हैं। जांच अधिकारी ने उन्हें 20 दिन की मोहलत दी है। अब वह 28 अगस्त को जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होंगे। 

ज्योति मौर्या के जांच अधिकारी से मिलने के दूसरे दिन बुधवार को उनके पति आलोक मौर्य ने जांच अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी आरोप ज्योति पर लगाए हैं उसके समर्थन में उनके पास ठोस सबूत हैं। जांच अधिकारी ने उन्हें 20 दिन की मोहलत दी है। अब वह 28 अगस्त को जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होंगे। 

बयान दर्ज कराने के लिए जांच अधिकारी के द्वारा नोटिस भेजे जाने की चर्चाओं के बीच एसडीएम ज्योति मौर्या मंगलवार को दोपहर में अचानक जांच अधिकारी के दफ्तर पहुंची थीं। इसकी जानकारी होते ही आलोक बुधवार को जांच अधिकारी अमृतलाल के पास पहुंचे। जांच अधिकारी के मुताबिक ज्योति और आलोक दफ्तर आए जरूर थे, लेकिन उन्हें बुलाया नहीं गया था। आलोक को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। 

ज्योति ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया जा सकता है, लेकिन अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। जांच अधिकारी के मुताबिक पहले आलोक का बयान दर्ज होगा। इसके बाद ज्योति को जवाब देने के लिए बुलाया जाएगा। ज्योति का बयान महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष होगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। 

आलोक ने हर माह लाखों रुपये वसूली का लगाया है आरोप
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक ने शासन को शिकायती पत्र भेजकर ज्योति पर हर माह पांच से छह लाख रुपये वसूली का आरोप लगाया है। आलोक ने अपनी शिकायत के समर्थन में डायरी के पन्नों की छाया प्रति भी लगाई है, जिसमें लेन-देन का पूरा हिसाब लिखा जाता था। शिकायत मिलने के बाद शासन ने कमिश्रर विजय विश्वास पंत को जांच सौंपी थी। कमिश्नर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल और दो अन्य सदस्य शामिल हैं।

ज्योति का आलोक के साथ होगा आमना-सामना

पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर प्रतापगढ़ में तैनात आलोक की पत्नी ज्योति मौर्या से पहले अलग-अलग फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। डायरी में की गई लिखा पढ़ी और हिसाब किताब के बारे में दोनों से पूछताछ की जाएगी। डायरी में लिखावट किसकी है, इसकी भी जांच कराई जा सकती है। 
करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई
आलोग का आरोप है कि ज्योति ने अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति से कई प्लाट, फ्लैट के साथ ही अनेक संपत्तियां बनाई हैं। जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कई जगह निवेश भी किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *