सफल समाचार
विश्वजीत राय
विश्वजीत राय
कसया। नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने और यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए बुधवार को प्रशासन और किसानों के बीच वार्ता हुई। वार्ता सार्थक रही। गोपालगढ़ से सिसवा होते हुए पकवाइनार तक बनने वाले बाईपास मार्ग के निर्माण को लेकर प्रशासन और किसानों की सहमति बन गई।
तहसीलदार नरेंद्र राम ने बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर गोपालगढ़, सबया, धोकरहा, अनिरूधवा, सिसवा, चकदेइया, मुंडेरा रतनपट्टी, सोनबरसा, सिकरिया उर्फ रामनगर, डुमरी आदि गांवों के किसानों से बातचीत कर सहमति बना ली गई है। आठ किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में भूमि अधिग्रहण सहित कुल 58 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
यह पिच मार्ग सात मीटर चौड़ा बनेगा। पिच मार्ग से प्रभावित किसानों से वार्ता कर उनकी सहमति बना ली गई है। शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू होगी। आगामी मार्च तक मार्ग बनाने का लक्ष्य है। इसके बन जाने से जाम से मुक्ति मिलेगी। इस सड़क को लेकर लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। जो अब पूरा हो सकेगा।
Post Views: 266