तमंचा लहराने वाले चौकीदार को कोतवाली पुलिस ने आखिरकार उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

सलेमपुर। तमंचा लहराने वाले चौकीदार को कोतवाली पुलिस ने आखिरकार उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौकीदार हमेशा अपने पास तमंचा लेकर घूमता रहता था और अक्सर किसी न किसी से विवाद करता रहता था। इसको लेकर वह कोतवाली का चर्चित चौकीदार था, लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उसकी करतूतों को छिपाने में जुटी हुई थी।

कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव का रहने वाला अरविंद कुशवाहा देवपार गांव का चौकीदार है। उसके पिता रामप्रीत कुशवाहा बभनौली गांव के चौकीदार हैं। अरविंद कुशवाहा सोमवार की देर शाम सलेमपुर-नवलपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक पर हाथ में तमंचा लिए लहरा रहा था। भीड़ को देख यह भी कह रहा था कि मैं गांव का चौकीदार हूं तो मुझे डर किस बात का। मेरे इशारे पर यहां की पुलिस चलती है। मैं जो चाहूंगा वही कोतवाली में होगा। यह बोल ही रहा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सलेमपुर-नवलपुर मार्ग स्थित कस्बा सलेमपुर गांव के पास सड़क पर पलट गई, जिससे वह सड़क किनारे गिर पड़ा और उसके हाथ से तमंचा छूटकर सड़क पर गिर गया और कमर के पास कारतूस पड़ा था। अचेतावस्था में उसे देख लोगों ने उसका फोटो खींच लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली आई और कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया, लेकिन जब सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल होने लगा तो आननफानन कोतवाली पुलिस घर से उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। जहां देर रात चौकीदार के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। बुधावर को मेडिकल प्रशिक्षण कराने के बाद पुलिस ने आरोपित चौकीदार को जेल भेज दिया। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *