सफल समाचार
शेर मोहम्मद
कपरवार-मदनपुर मार्ग पर गड्ढों में पानी लगने से बढ़ी मुसीबत
बरहज। नगर-क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं बारिश के पानी ने क्षेत्र में जलनिकासी की पोल खोल दी है। बारिश से कपरवार में टूटे मदनपुर मार्ग पर करीब दो से ढाई फीट पानी लग गया, जिससे लोगों मुश्किलें बढ़ गईं। इलाके में बुधवार को भोर में करीब चार बजे से बूंदाबांदी शुरु हो गई। सुबह होते-होते रिमझिम बारिश होने लगी। नगर सहित कपरवार, पैना, भलुअनी, मगहरा, गड़ेर, सोनाड़ी, करुअना आदि जगहों पर दोपहर तक रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। जबकि, खरीफ की फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है। पूरे दिन बादल छाए रहे। जिससे सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो सके। बारिश से नाली-नाले ओवरफ्लो होकर बहने लगे। जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं। कपरवार में करीब 10 मीटर तक टूटी सड़क पर दो से ढाई फीट पानी लग गया है। जिसके रास्ते आने-जाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं नगर रेलवे स्टेशन मार्ग, नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाली सड़क, पटेल नगर सहित अधिकांश वार्डों में कुछ एक जगहों पर बारिश का पानी लग गया था। टूटी सड़कों पर गड्ढों में बारिश का पानी का जमाव हो गया था, जिससे गाड़ियों के पहियों के छींटों से लोग सराबोर हो रहे थे। संवाद