पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगेगी। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि 16 अगस्त को यह प्रतिमा यहां स्थापित किए जाने की घोषणा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा साइंटिफिक कंवेशन सेंटर में भी लगाई जाएगी। प्रतिमा का लोकार्पण 16 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर किया जाएगा।

लोकभवन के बाद अब साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगेगी। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि 16 अगस्त को यह प्रतिमा यहां स्थापित किए जाने की घोषणा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की।

श्रद्धेय पं. अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की बैठक में अटलजी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा के दौरान प्रतिमा लगाने का फैसला लिया गया। अपने सरकारी आवास पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटलजी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है।

लखनऊ से सांसद बनकर देश के प्रधानमंत्री पद को उन्होंने सुशोभित किया। उनकी पहचान राजनीति में अजातशत्रु के रूप में तो थी ही साथ ही उन्हें एक महान कवि और साहित्यकार के रूप में भी याद किया जाता है। 16 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में उनकी भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित केंद्र व राज्य सरकार से प्रमुख मंत्री भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *