सफल समाचार
शेर मोहम्मद
टूटी सड़कें दे रही दर्द, जगह-जगह जलभराव से लोगों को हुई दिक्कत
देवरिया। बारिश के कारण किसानों को राहत मिली है तो शहरवासियों के लिए जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में टूटी सड़कें दर्द दे रही हैं। तेज हवा के चलते बिजली के पोल पर कई जगहों पर पेड़ गिर गए, इसके चलते कुछ जगहों पर आपूर्ति भी बाधित रही है। जबकि सड़क पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित रहा है।
बृहस्पतिवार को हुई बारिश ने शहर के करीब आठ मोहल्लों में लोगों को जल भराव और टूटी सड़काें के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के भुजौली कालोनी से उमानगर जाने वाली सड़क पर पानी लग गया था। रजला रोड और देवरिया-पकड़ी मार्ग पर आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रामगुलाम टोला मोहल्ला, रामनाथ देवरिया, उमानगर, खरजरवा, सोंदा, संकटमोचन नगर में जल भराव के कारण लोगों के घरों के पास पानी भरा हुआ था।
भारी बारिश से सड़क पर गिरा पुराना पेड़
दोपहर बाद तक बाधित रहा आवागमन और विद्युत आपूर्ति
सलेमपुर-मैरवा मार्ग पर फुलवरिया के पास की है घटना
फोटो..10बीपीआर1.सलेमपुर-मैरवा मार्ग पर फुलवरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर गिरा पेड़।
संवाद न्यूज एजेंसी
भाटपाररानी। थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर-मैरवा मार्ग पर स्थित फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास बृहस्पतिवार तड़के हुई भारी बारिश से सड़क किनारे एक पेड़ गिर गया। वहां से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट गया। इससे पूरे दिन आवागमन व कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोग परेशान रहे। दोपहर बाद तक आवागमन बहाल नहीं हुआ था।
सुबह आसपास के गांवों फुलवरिया, खरोहवा दूबे, खरोहवा ठाकुर और पड़री आदि गांवों के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और थाने को दी। सुबह तक दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना व वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और चले गए। अगल बगल के गांव वालों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी लोगों को पेड़ न काटने की चेतावनी देकर वापस चले गए। पूरे दिन यहां जाम लग रहा। मोटरसाइकिल सवार तो खेतों के किनारे से किसी तरह निकल गए, लेकिन चारपहिया वाहनों व ट्रकों की लंबी कतार लगी रही। दोपहर बाद तक आवागमन बहाल नहीं किया जा सका था।