सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के फरेंदहा गांव के एक अधेड़ की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह थाना क्षेत्र के बोलबम चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के चार अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पकड़े गए हत्याभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
थानाक्षेत्र के भेलीपट्टी गांव के समीप स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास 18 जून को फरेन्दहा गांव निवासी उमेश यादव (50) का शव मिला था। इस मामले में मृतक के बेटे पवन कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने ईंट-भट्ठा मालिक फरेन्दहा गांव निवासी हामिद अंसारी, नुरुल, अदद्दू, बदरुद्दीन व भेलीपट्टी गांव निवासी सुनील निषाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष चार आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।