सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। चेतावनी और जुर्माना की हो रही तमाम कार्रवाई के बावजूद खाद्य पदार्थों में गड़बड़ी की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गोरखपुर की ओर से प्रदत्त एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से गौरी बाजार में खाद्य पदार्थों के 32 नमूने जांच किए। इसमें छेना मिठाई के पांच, बेसन के लड्डू का दो, जलेबी, बर्फी, काजू बर्फी का एक-एक व बेसन का दो नमूना मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनय कुमार सहाय ने बताया कि मौके पर ही खाद्य कारोबारियों को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया। उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान शिवेंद्र, घनश्याम वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव, मानवेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रीति चौबे, लैब टेक्नीशियन राम भारत यादव आदि मौजूद रहे।