प्रयागराज जंक्शन के साथ ही अब प्रयागराज छिवकी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

रेस्टोरेंट की आंतरिक साज सज्जा भी कुछ इस तरह की होगी, जिससे यात्रियों को लगे कि वह किसी चलती-फिरती ट्रेन में सफर कर रहे हैं। सूबेदारगंज में राजरूपपुर साइड और छिवकी रेलवे स्टेशन की मुख्य इमारत के पास रेल कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने की तैयारी की गई है।

प्रयागराज जंक्शन के साथ ही अब प्रयागराज छिवकी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल के साथ मंडल के कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी की है। जंक्शन की बात करें तो यहां सिविल लाइंस साइड में इसका निर्माण होगा।

रेस्टोरेंट की आंतरिक साज सज्जा भी कुछ इस तरह की होगी, जिससे यात्रियों को लगे कि वह किसी चलती-फिरती ट्रेन में सफर कर रहे हैं। सूबेदारगंज में राजरूपपुर साइड और छिवकी रेलवे स्टेशन की मुख्य इमारत के पास रेल कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने की तैयारी की गई है।

दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा भोपाल, नागपुर समेत देश के कुछ स्टेशनों पर पुराने कोच को नई साज सज्जा के साथ रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है। मील ऑन व्हील अभियान के तहत कोच रेस्टोरेंट को संबंधित स्टेशनों पर काफी पंसद भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अब उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर कोच रेस्टोरेंट खोलने की कवायद शुरू की जा रही है। हालांकि वर्ष 2019 में भी रेलवे द्वारा कंडम घोषित किए जा चुके पुराने कोच को रेस्टोरेंट का लुक दिए जाने की तैयारी थी। लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से यह प्रोजेक्ट रफ्तार नहीं पकड़ सका।

पहले चरण में प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में इसे खोला जाएगा। इसके लिए ई ऑक्शन होगा। यहां कोच रेस्टोरेंट के लिए प्रयागराज मंडल ट्रेनों के अधिकतम दो पुराने कोच देगा। टेंडर लेने वाली एजेंसी को ही कोच की मरम्मत करवाकर उसे रेस्टोरेंट का रूप देना होगा।

प्रयागराज के अलावा अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला में भी रेल कोच रेस्टोरेंट खुलेगा। प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड में कोच रेस्टोरेंट के लिए तकरीबन 100 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी।

कोच रेस्टोरेंट के लिए जल्द ही ई ऑक्शन शुरू किया जाएगा। इच्छुक फर्म इसके माध्यम से आवेदन कर सकेंगी। प्रयागराज में इसी वर्ष कोच रेस्टोरेंट खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *