थरवई लूट कांड के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में दो को लगी पैर में लोगी कुल चार बदमाशों समेत पांच महिलाओं सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

हेतापट्टी बाजार में आभूषण की दुकान में लूटपाट और चौकीदार की हत्या और नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की नवाबगंज में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश घायल हुए हैं। इनके कब्जे से लूट के आभूषण बरामद हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कुल चार बदमाशों समेत मदद करने वाली इनके परिवार की पांच महिलाओं सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी में लूट और हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को तड़के शाहजहांपुर के खूंखार बदमाशों की नवाबगंज इलाके में पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल के साथ ही कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं। बदमाशों के कब्जे से आभूषण की दुकान से लूटे हुए गहने और असलहे बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक शंकरगढ़ में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान हेतापट्टी में लूटकांड के बदमाशों के बारे में सुराग लगा। सूचना मिली थी कि बदमाश रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज से भोर वाली ट्रेन पकड़ कर लखनऊ की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार बदमाशों को दबोच लिया। इनके कब्जे से दो तमंचा .दो खोखा कारतूस, थरवई की हत्या सहित लूट की घटना से संबधित माल की बरामदगी की गई। मुठभेड़ में आरोपी धीरेंद्र उर्फ लड्डू एवं कुशलपाल उर्फ कृष्णा के पैर मे गोली लगी है।

पीलीभीत, शाहजहांपुर, एटा में कई मुकदमें हैं दर्ज
आरोपियों से पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त दयाराम एवं नन्हे उर्फ जयराम की निशानदेही पर इनके परिवार की पांच महिलाओ को थाना नवाबगंज इलाके के मनीलाल का ईनारा के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से हत्या सहित लूट की घटना से संबंधित रुपये व सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में दयाराम पुत्र पुत्तू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, धीरेंद्र उर्फ लड्डू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही शाहजहांपुर, नन्हे उर्फ जयराम पुत्र कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही शाहजहांपुर और कुशल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही शाहजहांपुर शामिल हैं। दयाराम पर शाहजहांपुर, पीलीभीत, प्रयागराज में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह धीरेंद्र पर एटा, शाहजहांपुर और प्रयागराज में कुल आठ मामले पंजीकृत हैं। नन्हें और कुशपाल पर दो दो मुकदमें पंजीकृत हैं। 

पांच महिलाएं भी गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों की मदद करने वाली इनके परिवार की पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के पास से थरवई में लूटे गए आभूषण भी बरामद हुए हैं। जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें शांति देवी, वेदवती, लीलावती और गंगादेवी उर्फ झिलमिला, बेलावती शामिल हैं। बदमाशों के कब्जे से 73064 रुपये बरामद हुए हैं। इसमें 51 बिछिया, 22 अंगूठी, 18 पायल, 46 कड़ा, आठ चूड़़ी, दो टॉप्स, दो बाली (पीली धातु), 02 मांगटीका, 29 अदद छल्ले, एक नगदार लॉकेट, एक मछली आकार का आकृति, सब्बल, सूजा, डॉ. बैग, चेक बुक, आरसी, पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ई-श्रम कार्ड, तीन अदद चटाई बराम हुआ है। 

चौकीदार की हत्या के बाद ज्वेलरी की दुकान में की गई थी लूट
थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी बाजार संतोष कुमार केसरवानी की दुकान में जमकर लूटपाट की गई थी। दुकानदार संतोष कुमार और उसकी पत्नी आरती देवी तथा भाई अशोक कुमार केसरवानी की जमकर पिटाई भी की गई। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थित मार्केट के चौकीदार की हत्या कर दी गई। उसकी पत्नी को भी अधमरा कर दिया गया था। बदमाशों ने चौकीदार की नाबालिग नतिनी के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया था। इस मामले में पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की खोजबीन में लगाई गई थीं। साथ ही एसटीएफ की टीम को भी खुलासे के लिए लगा दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *