सफल समाचार
आकाश राय
हेतापट्टी बाजार में आभूषण की दुकान में लूटपाट और चौकीदार की हत्या और नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की नवाबगंज में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश घायल हुए हैं। इनके कब्जे से लूट के आभूषण बरामद हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कुल चार बदमाशों समेत मदद करने वाली इनके परिवार की पांच महिलाओं सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी में लूट और हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को तड़के शाहजहांपुर के खूंखार बदमाशों की नवाबगंज इलाके में पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल के साथ ही कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं। बदमाशों के कब्जे से आभूषण की दुकान से लूटे हुए गहने और असलहे बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक शंकरगढ़ में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान हेतापट्टी में लूटकांड के बदमाशों के बारे में सुराग लगा। सूचना मिली थी कि बदमाश रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज से भोर वाली ट्रेन पकड़ कर लखनऊ की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार बदमाशों को दबोच लिया। इनके कब्जे से दो तमंचा .दो खोखा कारतूस, थरवई की हत्या सहित लूट की घटना से संबधित माल की बरामदगी की गई। मुठभेड़ में आरोपी धीरेंद्र उर्फ लड्डू एवं कुशलपाल उर्फ कृष्णा के पैर मे गोली लगी है।