सफल समाचार
आकाश राय
प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला आदि स्टेशन पर यात्रियों को 20 रुपये का इकोनॉमी भोजन मिलना शुरू हुआ है। रेलवे बोर्ड का आदेश है कि इकोनॉमी भोजन के साथ यात्रियों को तीन रुपये का भुगतान करने पर 200 एमएल का पैकेज्ड पानी भी मिलेगा, लेकिन यहां जब यात्री तीन रुपये वाला पानी मांग रहे हैं तो रेलवे ने अपने हाथ खड़े कर दिए।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर यात्रियों को 20 रुपये वाला इकोनामी भोजन तो मिलना शुरू हो गया, लेकिन तीन रुपये में दिया जाने वाला पानी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। इस वजह से मजबूरी में यात्रियों को 15 रुपये का रेलनीर खरीदना पड़ रहा है।
पिछले माह ही प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला आदि स्टेशन पर यात्रियों को 20 रुपये का इकोनॉमी भोजन मिलना शुरू हुआ है। रेलवे बोर्ड का आदेश है कि इकोनॉमी भोजन के साथ यात्रियों को तीन रुपये का भुगतान करने पर 200 एमएल का पैकेज्ड पानी भी मिलेगा, लेकिन यहां जब यात्री तीन रुपये वाला पानी मांग रहे हैं तो रेलवे ने अपने हाथ खड़े कर दिए। स्टाल संचालक ने पानी की उपलब्धता न होने के कारण अपनी मजबूरी बयां कर दी। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी ने अभी तक पानी की सप्लाई ही नहीं की है। इससे उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में यात्रियों को तीन रुपये में पानी उपलब्ध कराने की योजना लागू नहीं हो पाई।
रेलवे बोर्ड ने 27 जून 23 को पत्र जारी कर ट्रेनों के जनरल कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर सस्ता भोजन व 200 मिलीलीटर पैकेज्ड पेयजल के ग्लास तीन रुपये में उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें 20 रुपये में सात पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार दिया जा रहा है।
वहीं, 50 रुपये मूल्य पर 350 ग्राम के स्नैक्स मील के अंतर्गत राजमा-चावल, छोला-चावल, खिचड़ी/पोंगल, कुलचे/भटूरे-छोले, पाव भाजी, मसाला डोसा को शामिल किया गया है। इस बारे में प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि आईआरसीटीसी से इस संबंध में बात चल रही है। उम्मीद है कि यात्रियों को जल्द ही तीन रुपये में पैकेज्ड गिलास वाला पानी मिलना शुरू हो जाएगा।