सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया में एक पति-पत्नी बेटे को खेत की मेड़ पर खड़ा कर फसल में दवा का छिड़काव करने लगे। तभी आयुष को आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने घेर लिया और उसे काटना शुरू कर दिया। दोनों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को उनके चुंगल से छुड़ाया।
देवरिया जिले के छपिया जयदेव गांव में रविवार को कुत्तों के झुंड ने छह साल के मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे माता-पिता ने किसी तरह बच्चे को कुत्तों के झुंड से बचाया। तब तक कुत्ते बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर चुके थे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने सीएचसी पर रैबीज का टीका नहीं लगाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव गांव निवासी संकटा गोंड पत्नी के साथ रविवार को फसल में दवा का छिड़काव कर रहे थे। जिद करने पर वह अपने छह वर्षीय पुत्र आयुष को भी खेत में ले गए थे। पति-पत्नी बेटे को खेत की मेड़ पर खड़ा कर फसल में दवा का छिड़काव करने लगे। तभी आयुष को आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने घेर लिया और उसे काटना शुरू कर दिया।