एक महिला द्वारा लोगों से अवैध संबंध बनवाकर वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

नगर-क्षेत्र निवासी पति और उसके दोस्त के दबाव में एक महिला द्वारा लोगों से अवैध संबंध बनवाकर वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसमें सफेदपोश सहित अन्य लोगों का गलत वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूले जाने की बात सामने आ रही है।

देवरिया जिले में बरहज क्षेत्र की एक महिला ने स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि पिछले छह माह से उसके पति का दोस्त दबाव बनाकर गलत धंधा करा रहा है। साहब! इस नरक की दुनिया से मैं बाहर निकलना चाहती हूं। मेरी मदद कीजिए। हालांकि, इस मामले में नगर-क्षेत्र के दर्जनों लोगों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूले जाने का मामला भी प्रकाश में आया है।

एसपी को दी तहरीर में महिला का कहना है कि पति से दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। छह माह पूर्व पति और उसके साथी ने अश्लील वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमाने के लिए गलत धंधे में उतरने का दबाव बनाया। इस कार्य को न करने पर पति गला दबाकर हत्या करने की धमकी देने लगा। जबकि उसके साथी ने गोली मारने के लिए पिस्टल तान दी। महिला का कहना है कि शहर के एक प्रतिष्ठित कालोनी में किराए का कमरा लेकर गलत धंधे में उतार दिया है। हालांकि महिला के पति द्वारा दो शादी किया जाना बताया जा रहा है।

सफेदपोशों सहित अन्य का बनाया गया है वीडियो, वसूली गई है मोटी रकम
नगर-क्षेत्र निवासी पति और उसके दोस्त के दबाव में एक महिला द्वारा लोगों से अवैध संबंध बनवाकर वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसमें सफेदपोश सहित अन्य लोगों का गलत वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूले जाने की बात सामने आ रही है। महिला के विरोध के बाद मामला प्रकाश में आया है। रिश्ता शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर लोग हैरत में हैं। इसमें जनप्रतिनिधि, सम्मानित लोगों के अलावा करीब दर्जन भर लोगों का नाम सामने आए हैं। जिनसे अच्छी-खासी रकम वसूल की गई है।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि मामला जानकारी में है। महिला ने शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *