सफल समाचार
सुनीता राय
आपसी विवाद में एससीएसटी हो या फिर दहेज उत्पीड़न के मामलों में दूर के रिश्तेदार को फंसाए जाने का मामला जिले में बहुत है। आपसी विवाद में वादी एक अनुसूचित जाति को बनाया जाता है और फिर एससीएसटी का केस दर्ज करा दिया जाता है। बाद में रुपये मांगे जाते हैं, नहीं तो पीड़ित को फंसाए जाने की धमकी दी जाती है। लेकिन, पुलिस की जांच और खुद की साक्ष्यों के दम पर पैरवी में कईयों को इंसाफ भी मिला है।
दहेज उत्पीड़न के पिछले साल 2022 में 67 केस दर्ज किए गए थे, जिसमें सिर्फ पुलिस ने पति, सास व ससुर जैसे करीबियों को ही आरोपी बनाया, दूर के रिश्तेदारों को जांच व लोकेशन के आधार पर केस से बाहर किया गया। कुछ यही हाल एससीएसटी केस का भी है। 24 मुकदमों में 22 बरी किए गए।
सामाजिक क्षति तो हुई ही, मानसिक यातना भी झेलनी पड़ी
चौरीचौरा इलाके के निवासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य आकाश उपाध्याय बताते हैं, चुनावी रंजिश में उनके खिलाफ चोरी व एससीएसटी का केस दर्ज करा दिया गया। सबको मालूम था कि मैंने ऐसा नहीं किया है, लेकिन फिर भी विरोधियों ने इसे हवा दिया। सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया। मेरी जितनी भी सामाजिक क्षति हो सकती थी, सब हुआ। इन सब के बीच सबसे ज्यादा तकलीफ मुझे खुद में होता था। मैं जानता था कि सही हूं। लेकिन, जब भी किसी अफसर या अन्य के पास मदद को जाता था तो एक बार जरूर पूछ लेते थे, कहीं सही में तो जातिसूचक गाली तो नहीं दे दिए थे। खुद ही साक्ष्यों को जुटाया और फिर मानसिक यातना को झेलने की आदत सी डाल ली। पैरवी किया और फिर जांच में एक-एक बिंदु पर पुलिस ने पुलिस ने निर्दोष पाया। यह भी सही है कि इस दौरान कई बार मामले को रफा-दफा करने के लिए मांग भी की गई। लेकिन, मैंने सोच लिया था कि कुछ भी हो जाए, जब मैं सही हूं तो लड़ूंगा और फिर जो होगा देखा जाएगा। दोस्तों और घरवालों ने भी साथ दिया और पुलिस की जांच में भी यह बात साबित हो गई कि जिस दिन घटना को बताया गया था, उस दिन कुछ हुआ ही नहीं था। घटना फर्जी साबित हुई थी।