राम-भरत मिलाप पर भिखारी बाबा ने की चर्चा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

राम-भरत मिलाप पर भिखारी बाबा ने की चर्चा

– लगातार 42वें दिन किया गया रुद्राभिषेक पूजन

– श्रावण मास भर चलेगा कार्यक्रम

– रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में चल रहा आयोजन

 

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में लगातार 42वें दिन सोमवार को रुद्राभिषेक पूजन किया गया। श्रवण मास भर यह कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान समूचा शिव मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। उधर भिखारी बाबा ने रोज की भांति श्री राम चरित मानस का पाठ करते समय राम -भरत मिलाप की चर्चा की।आचार्य राधेकृष्ण तिवारी व आचार्य अमरेश तिवारी ने शिव मंदिर में लगातार 42वें दिन रुद्राभिषेक पूजन कराया। जिसमें रेवती तिवारी, रामा देवी, करुणा सिंह, चिंता मौर्य, परमानंद, रबड़ केसरी, किरण केसरी, विमला देवी , गीता देवी, रामखेलावन मौर्य, राम विश्वकर्मा, कालो देवी, हीरा, कृष्णावती ने विधि विधान से रुद्राभिषेक पूजन किया।भिखारी बाबा ने राम – भरत के मिलन पर चर्चा करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए भरत जैसे भाई की जरूरत है। भाइयों में प्रेम बढ़ाने के लिए राम चरित मानस पाठ पढ़ने की जरूरत है। चारो भाइयों के प्रेम को पढ़कर अपने जेहन में उतार कर भवसागर को पार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *