10दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड का सत्यापन 16 अगस्त से होगा प्रारम्भ

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्सहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र श्री आर0पी0 गौतम ने अवगत कराया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राविधानित ट्रेड-हलवाई, बढ़ई, लोहार के लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है, जिस के लिए हस्तशिल्पियों व कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त करने के लिए कार्यालय में अभ्यर्थियों के 11 अगस्त,2023 तक प्राप्त हुय आनलाईन आवेदन पत्रों का स्कोर कार्ड सत्यापन कार्यालय- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सोनभद्र में 16 अगस्त, 2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे ट्रेड-हलवाई का एवं 17 अगस्त, 2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे ट्रेड-बढ़ई व लोहार का स्कोर कार्ड का सत्यापन होना सुनिश्चित है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि स्थान एवं समय पर अपने आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो व अन्य आवश्यक प्रपत्रों सहित स्कोर कार्ड सत्यापन के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *