पूर्वाेत्तर रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमण ने बताया कि कैंट स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद यहां ट्रेनों का आवागमन बढ़ने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद यहां बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ओवरब्रिज बनाने का प्रयास भी तेज हो गया है। रेलवे यहां नया ओवरब्रिज बनवाने के लिए प्रस्ताव बना चुका है। हालांकि अभी इस पर एयरफोर्स की तरफ से कुछ आपत्तियां आई हैं। इसे देखते हुए वैकल्पिक रास्ते पर भी विचार किया जा रहा है।

पूर्वाेत्तर रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमण ने बताया कि कैंट स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद यहां ट्रेनों का आवागमन बढ़ने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। स्टेशन के बगल में स्थित क्राॅसिंग पर लंबा जाम लगता है।

इसे देखते हुए ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन ऊंचाई को लेकर एयरफोर्स की तरफ से आपत्तियां हैं, जिसके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ से एक सर्विस लेन बनाने का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को दिया गया है, ताकि लोग स्टेशन पर आसानी से पहुंच सकें।

दो गाड़ियां निरस्त रहेंगी
गोरखपुर कैंट स्टेशन पर की जा रही यार्ड रिमाडलिंग एवं तीसरी लाइन के प्री-नान इंटरलॉक कार्य के चलते नकहा जंगल एवं सीवान से 17 से 19 अगस्त तक चलने वाली नकहा जंगल-सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके अलावा गोरखपुर एवं छपरा से 17 से 19 अगस्त तक चलने वाली गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *