सफल समसमाचार
आकाश राय
दूसरे दिन सुभाष चन्द्र यादव जी के नेतृत्व में बैरिस्टर सिंह, सुनील कुमार, महेश प्रसाद, ओम प्रकाश वर्मा, विवेक सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, रणविजय सिंह, अभिषेक यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, आईके वर्मन, सुनील कुमार यादव आदि अधिवक्तागण क्रमिक अनशन पर बैठे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि अस्पताल का निर्माण बेहद जरूरी है। अधिवक्ता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। जब तक मांग पूरी नहीं होती है अधिवक्ता अपना अनशन जारी रखेंगे। कहा कि यहां पर रोजाना हजारों अधिवक्ता और वादकारी आते हैं। यहां पर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी कि तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो मरीज को अस्पताल ले जाने में काफी समय लगेगा। क्योंकि यहां पर इतनी भीड़ और गाड़ियों से जाम लगा रहता है कि बाहर निकलने में ही पसीने छूट जाएंगे। ऐसे में यहां पर अस्पताल होने से मरीज को तुरंत उपचार मिल जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक अस्पताल संघर्ष समिति द्वारा संयोजक बैरिस्टर सिंह अधिवक्ता के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से आधुनिक अस्पताल के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिससे बुधवार से बैरिस्टर सिंह अधिवक्ता के नेतृत्व मे क्रमिक अनशन का प्रारम्भ किया गया। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को जौहर सिंह कश्यप वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा अनशनकारियों को माला पहनाकर क्रमिक अनशन की शुरूआत की गई।
दूसरे दिन सुभाष चन्द्र यादव जी के नेतृत्व में बैरिस्टर सिंह, सुनील कुमार, महेश प्रसाद, ओम प्रकाश वर्मा, विवेक सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, रणविजय सिंह, अभिषेक यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, आईके वर्मन, सुनील कुमार यादव आदि अधिवक्तागण क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान हुई सभा को अरविंद कुमार पांडेय, प्रशांत सिंह “रिंकू”, महेश प्रसाद, अशोक मौर्य, सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, आशीष कुमार मिश्रा आदि ने संबोधित किया। शुक्रवार को तीसरे दिन फिर क्रमिक अनशन चालू होगा।