लखनऊ में हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी शिरकत की

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

लखनऊ में हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी शिरकत की। इस दौरान नगर निगम की सात, पीडीए की छह, उत्तर प्रदेश जल निगम की तीन, यूपी पावर कारपोरेशन की 11, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की एक, पर्यटन विभाग की दो एवं वन विभाग की चार परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।

महाकुंभ 2025 के लिए शासन ने 276 करोड़ लागत की 34 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई शीर्ष समिति की बैठक में इन परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई। महाकुंभ के पूर्व शहर की तमाम दीवारों को फिर से रंगा जाएगा। पेंट माई सिटी के तहत 10 लाख वर्ग फीट दीवारों को नए रंग में रंगा जाएगा। इससे स्थानीय चित्रकारों को रोजगार भी मिलेगा।

लखनऊ में हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी शिरकत की। इस दौरान नगर निगम की सात, पीडीए की छह, उत्तर प्रदेश जल निगम की तीन, यूपी पावर कारपोरेशन की 11, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की एक, पर्यटन विभाग की दो एवं वन विभाग की चार परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जार्जटाउन में मेला प्राधिकरण का अतिथि गृह बनाने की भी अनुमति दी गई। इसके साथ ही नगर निगम की सात सड़कों के निर्माण की अनुमति भी मिली।

इसमें तकरीबन 30 करोड़ रुपये से बालसन चौराहा पेट्रोल पंप के पास से कर्नलगंज इंटर कॉलेज होते हुए अलोपी देवी मंदिर दर्शन चौराहा तक, अल्लापुर पुलिस चौकी से बख्शी बांध पंपिंग स्टेशन होते हुए पुरानी जीटी रोड तक, ईश्वर शरण पुलिस चौकी पीएनबी तिराहा से पानी की टंकी तक, मीरापुर में ककरहा घाट रोड व बरगद घाट रोड, नैनी जहांगीराबाद स्थित पुराने टोल प्लाजा के नीचे से वर्कशाप तक, घोष स्वीट हाउस से सादियाबाद तिराहा एमआईएस क्वार्टर तक व रसूलाबाद घाट रोड से ज्वालादेवी स्कूल रोड मेंहदौरी गांव होते हुए संगम वाटिका पार्क तक सड़क और फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा।

70 करोड़ से पीडीए इन सड़कों का करेगा चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण

– कोठापार्चा से रामभवन चौराहे तक

– नए यमुना ब्रिज के नीचे से एडीसी से हटिया चौराहे तक
– ईसीसी से कोठापार्चा चौराहे तक

– कोठापार्चा से थाना कीडगंज के रास्ते नए यमुना ब्रिज तक
– सुलाकी चौराहे से मुट्ठीगंज थाने के रास्ते बलुआघाट चौराहे तक

– आईईआरटी चौराहे से बख्शी बांध तक रामप्रिया मार्ग

चार करोड़ से बनेगा 12 कमरे का अतिथि गृह
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की जार्जटाउन स्थित जमीन पर 12 कमरे के अतिथि गृह का निर्माण होगा। इसके लिए चार करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन हुआ है। वहीं, सिविल लाइंस स्थित पर्यटन विभाग के होटल इलावर्त और होटल त्रिवेणी दर्शन में 20-20 कमरों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा वन विभाग झूंसी की ओर से साइड गंगा नदी तटीय क्षेत्र, फाफामऊ गंगा नदी तटीय क्षेत्र, नैनी गंगा नदी तटीय क्षेत्र में ट्री-गार्ड सहित पौधरोपण का काम किया जाएगा।

महाकुंभ के पहले फोर लेन हो जाएगा लखनऊ मार्ग
बैठक में महाकुंभ-2025 के पूर्व प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ राजमार्ग पर रायबरेली-प्रयागराज खंड को फोर लेने कर एक लिंक रोड बनाने का कार्य, प्रयागराज में बनाई जा रही रिंग रोड, सिक्स लेन ब्रिज तथा प्रयागराज-गोरखपुर सेक्शन वाया जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग संबंधित सभी कार्य करने की बात कही गई। इसके अलावा प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, प्रयागराज-अयोध्या मार्ग, प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग व लोक निर्माण विभाग की ओर से 18 मार्गों पर कराए जा रहे काम के साथ ही सीमेंट गार्ड और पौधरोपण कराया जाएगा।

ये कार्य भी प्रस्तावित

– 13.50 किमी. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
– तीन लाख पौधे रोपे जाएंगे

– दो हजार की क्षमता वाली टेंट सिटी
– 15 खोया पाया केंद्र

– एक हजार शटल बस का संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *