सफल समाचार
विश्वजीत राय
पटहेरवा। थाना क्षेत्र के मेहंदिया बुजुर्ग ग्रामसभा में बिना कार्य कराए ही भुगतान कराने के आरोप में ग्राम प्रधान, दो सचिव और तकनीकी सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामले में केस दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई पुलिस ने मनरेगा के लोकपाल की तहरीर पर की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पटहेरवा थाने की पुलिस को तहरीर देकर मनरेगा के लोकपाल राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि तमकुही ब्लॉक के मेहंदिया बुजुर्ग निवासी धनंजय उपाध्याय ने ग्रामसभा में हुए कार्यों की जांच की मांग की थी। शिकायती पत्र के आधार पर हुई जांच में ग्राम प्रधान सरजू प्रसाद, तत्कालीन सचिव मिथिलेश्वर नाथ त्रिपाठी व सचिव सुनील सिंह और तकनीकी सहायक रवींद्रनाथ मिश्रा की तरफ से गांव के जिन बाबा के स्थान से संजय सिंह के खेत तक कार्य दिखाकर 60,631 रुपये और रामबड़ाई के खेत से रामनाथ के खेत तक मिट्टी कार्य के नाम पर 36 हजार रुपये निकालने की पुष्टि हुई है।
मनरेगा के लोकपाल ने इनकी तरफ से निकाले गए कुल धन का 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ राजकोष में जमा करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पटहेरवा थाने की पुलिस ने मनरेगा लोकपाल की तहरीर पर ग्राम प्रधान, दोनों सचिव और तकनीकी सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पटहेरवा के थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में प्रधान सहित आरोपी चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।