गोरखपुर से सिवान तक और सिवान से गोरखपुर तक चलने वाली 05035/05036 पैसेंजर ट्रेन 30 अगस्त तक निरस्त रहेगी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

सिवान से गोरखपुर और गोरखपुर से सिवान तक चलती है यह ट्रेन

तमकुहीरोड। कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग पर नियमित गोरखपुर से सिवान तक और सिवान से गोरखपुर तक चलने वाली 05035/05036 पैसेंजर ट्रेन 30 अगस्त तक निरस्त रहेगी। पहले इसे गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर 20 अगस्त से निरस्त करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तीन दिन और पहले से ही निरस्त कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के निरस्त रहने और डेमू ट्रेन का समय चार घंटे बढ़ाए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले सात अगस्त से यार्ड रिमॉडलिंग व गोरखपुर से कुसुम्ही के बीच थर्ड लाइन पर कमीशनिंग का कार्य चल रहा है, जिसे 30 अगस्त तक पूरा कराया जाना है। इस कार्य को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट की 15079/15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र मेल पैसेंजर ट्रेन को 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच और 05035/05036 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन को 20 अगस्त से 30 अगस्त के लिए निरस्त करने की घोषणा की है।

साथ ही डेमू ट्रेन की समय सारिणी 30 अगस्त तक के लिए चार घंटे आगे बढ़ा दी गई है। डेमू ट्रेन के सिवान से चलने का समय पहले 8:10 बजे था और उसे तमकुहीरोड में पहुंचने का समय 9:55 बजे था। उसमें परिवर्तन कर दिया गया है। अब इस ट्रेन के सिवान से चलने का समय 12:10 बजे व तमकुहीरोड पहुंचने का समय 1:55 बजे कर दिया गया है।

यही नहीं गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन को 20 अगस्त से 30 अगस्त तक के लिए निरस्त किया जाना था, लेकिन उसे अब तीन दिन पहले बृहस्पतिवार से ही निरस्त कर दिया गया है। इससे इस रूट के यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

क्षेत्र के प्रभात मिश्र, संजय राय, श्रीदयाल मिश्र व मुकेश यादव का कहना है कि यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर गोरखपुर कैंट में चल रहा कार्य स्वागत योग्य कदम है। इससे भविष्य में यातायात की सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन ट्रेन निरस्त होने की अवधि में यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर कैंट में कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह शुरू करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *