सफल समाचार
आकाश राय
फिल्म अभिनेता एवं धम्म दूत गगन मलिक ने कहा कि भारत में बौद्ध धर्म का जितना प्रचार और प्रसार होना चाहिए था वह हो नहीं सका है। कौशांबी और प्रयागराज का पूरा क्षेत्र भगवान महात्मा बुद्ध की तपस्थी और इससे प्रभावित है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं लोगों में वितरित करके बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। घर घर में बुद्ध को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए हम तथागत की मूर्तियों का हर जगह वितरण कर रहे हैं। यह बातें प्रेस क्लब में शनिवार को अभिनेता से बौद्ध भिक्षु बने गगन मलिक ने कहीं।
कहा कि लोगों को भगवान बुद्ध के जीवन से सीख लेनी चाहिए। मनुष्य को वास्तव में जीवन में जिस चीज से ऊर्जा मिलती है और जो जीवन को प्रकाशमय बनाने के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त्र करता है वह सारी शिक्षाएं बौद्ध धर्म में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि अभिनय करते हुए उन्होंने जब बुद्ध का किरदार किया तो बौद्ध धर्म से इतना लगाव हो गया कि वह फिर इससे दूर नहीं हो सके और बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार में लग गए हैं।
कहा कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य रह गया है भारत में धम्म का अधिक से अधिक प्रचार हो। कहा कि बुद्ध का धम्म इतना सुंदर है कि आप किसी भी धर्म से संबंध रखते हों आपको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए प्रेरणा देता है। कहा कि 1956 के बाद भारत में बौद्ध धर्म का प्रचार और प्रसार लगभग थम सा गया है। कहा कि घर-घर में बुद्ध को पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है।