सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 21 अगस्त से 29 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें सफल खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ियों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
यह जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी रवि निषाद ने दी। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थानीय लोक प्रिय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 से 29 अगस्त के बीच होना है। इस प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर बालक व बालिका वर्ग की अलग-अलग होगी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को आयोजित बाॅक्सिंग बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।
26 अगस्त को आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 16 वर्ष, 28 अगस्त को बालक व बालिका वर्ग की अलग-अलग तैराकी प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम और 29 अगस्त को आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक खिलाड़ी 20 अगस्त की शाम पांच बजे तक कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।