सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। जाति लिखवाकर चलने वाले वाहन चालकों पर शनिवार को पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। अक्सर यह देखने को मिलता है कि कम उम्र के बाइक सवार जाति, पद और अन्य स्लोगन लिखवाकर बाइक पर चलते हैं। इसको लेकर आला अफसरों ने सख्त निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने वाहनों पर जाति लिखवाकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शनिवार दोपहर में टीएसआई गुलाब सिंह, मनीष कुमार ने शहर के मालवीय रोड पर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। यहां पर कई बाइक सवार ऐसे मिले जो कुछ न कुछ स्लोगन वाहनों पर लिखवा रखे थे। एक बाइक चालक तो वाहन के अगले हिस्से पर जाति लिखवा रखा था, इसका पुलिस ने चालान कर दिया। जबकि अन्य वाहनों पर भी स्लोगन लिखा मिलने पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की। टीएसआई ने बताया कि यातायात नियमों के तहत नंबर प्लेट और वाहन पर जाति, पद नहीं लिखवाया जा सकता है। ऐसा करने पर पांच हजार रुपये जुर्माना का प्राविधान है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करती है और समझाने का कार्य भी करती है। संवाद