सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के दुलहूं गांव में शुक्रवार आधी रात बिस्तर पर सोए युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर-रात में उसकी मौत हो गई। उधर, सर्प को गांव वालों ने मार डाला। घटना के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची है।
दुलहूं गांव निवासी मैनुद्दीन परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं। उनकी चार संतानों में सबसे बड़ा बेटा इसराफिल उर्फ छांगुर (25) गांव पर चाचा टुनटुन के साथ परिवार लेकर रहता था। इधर कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके गई थी। शुक्रवार रात को बिजली कटने के बाद वह छत पर सोने चला गया। आधी रात में जब विद्युत आपूर्ति शुरू हुई तो इसराफिल छत से नीचे उतरकर अपने कमरे में बेड पर आकर सो गया। इसी दौरान बेड पर पहले से मौजूद जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। सर्प के डसने के बाद इसराफिल के चीखने-चिल्लाने पर घर वाले उसके कमरे में पहुंचे। तब तक सर्प बेड पर ही पड़ा था। सांप को घरवालों ने मार डाला। फिर उसे इलाज के लिए लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान इसराफिल ने देर रात को दम तोड़ दिया। घटना के बाद चाचा टुनटुन, पत्नी नजराना बदहवास हैं। इसराफिल की तकरीबन आठ माह की एक बच्ची भी है। उधर, गुजरात में रह रही मां साबरा खातून और पिता मैनुद्दीन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
दरवाजे पर पति का शव पहुंचते दौड़ी पत्नी, टूटा पैर
खुखुंदू। इसराफिल का शव दरवाजे पर पहुंचा तो घर में से पत्नी नजराना खातून पति के अंतिम दर्शन करने को दौड़ पड़ीं। शव के पास पहुंचने से पहले वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ीं, जिससे उनका पैर टूट गया। दरवाजे पर शव पड़ा छोड़ परिजन नजराना को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। मृतक की दादी खैरुन निशा और चाची जिन्नत खातून के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।