सफल समाचार
विश्वजीत राय
गांव में केयर टेकर की तैनाती के लिए रुपये लेने का आरोप, बीडीओ ने गठित की जांच टीम
गंगुआ बाजार। क्षेत्र के अहलादपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने तमकुही बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने गांव में केयर टेकर (सार्वजनिक शौचालय की देखरेख) की नियुक्ति के लिए दस हजार रुपये रिश्वत लेने और किसी दूसरे को नियुक्त करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
तमकुही ब्लॉक के अहलादपुर गांव निवासी सुबास प्रसाद ने तमकुहीराज बीडीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा कि ग्रामसभा में केयर टेकर नियुक्ति के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ने दस हजार रुपये रिश्वत लिया था, लेकिन उन्होंने इस पद दूसरे की नियुक्ति कर दी है। नियुक्ति नहीं होने पर उन्हें दिए गए रुपये वापस मांगने पर वे आनाकानी कर कर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी भूप नारायण राव ने बताया कि उनपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। केयर टेकर की नियुक्ति में किसी से पैसा नहीं लिया गया है। इसकी नियुक्ति छह माह पूर्व ही हो चुकी है।
इस संबंध में तमकुही बीडीओ गोपीनाथ पाठक ने बताया की मामला सज्ञान में है। इस मामले में एक ऑडियो के साथ नोटरी के माध्यम से शिकायती पत्र मिली है। उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।