बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग परेशान क्षेत्र के लोगों ने बिजली समस्या दूर कराने की मांग की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

पडरौना। विद्युत उपकेंद्र तरयासुजान से जुड़े गांवों के लोग बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान हैं। इसके चलते गांव के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने बिजली समस्या दूर कराने की मांग की है।

क्षेत्र के हेमंत गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, राकेश पटेल, टिंकू गुप्ता, विकास कुमार, महेश यादव, सुरेश यादव, पप्पू अंसारी, योगेंद्र मद्धेशिया, इब्राहिम अंसारी, लुकमान अंसारी, दिनेश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, मेराज अंसारी, मुन्ना चौरसिया, मिठू पटेल, दीपक पटेल, महेश यादव, अनिरुद्ध गुप्ता आदि ने कहा कि तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र से सरया, बेदूपार, पिपराघाट, दाहूगंज और कोईंदी फिडर से जुड़े कई गांव में बिजली आपूर्ति होती है।


उपकेंद्र से दिन में कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है। जब बिजली आपूर्ति होती है, तब वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखे नहीं चलते हैं। इसकी शिकायत कई बार बिजली निगम के लोगों से की गई, लेकिन हर बार निगम के अधिकारियों की तरफ से केवल आश्वासन ही मिलता है।
इस संबंध में जेई दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या ऊपर से ही है। विद्युत उपकेंद्र को जितनी वोल्टेज मिल रही है वह आपूर्ति की जा रही है।

विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान
पडरौना। अहिरौली बाजार क्षेत्र के बरौली विद्युत सब स्टेशन के उपभोक्ता विद्युत कटौती से परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने बिजली कटौती की समस्या दूर कर नियमित आपूर्ति कराने की मांग की है।


क्षेत्र के दिलीप सिंह, पिन्टू पांडेय, अनिल पांडेय, विकास तिवारी, शनि विश्वकर्मा, हरिकेश चौधरी, अविनाश सिंह, दयासागर पांडेय, जितेंद्र पटेल, विष्णु विश्वकर्मा, अयोध्या प्रसाद, प्रमोद तिवारी, नन्दू गौड़ आदि ने बताया बरौली विद्युत सब स्टेशन से मोतीपाकड़, हरपुर सुक्खड़, अटकहवा, लक्षीराय, घोड़ादेउर, बलुआ, मुंडेरा लाला, बरवा बाबू, सहजौली, टीकर, कुसुम्हा, बेलहिया, मुजहना, बरडीहा आदि गांव के लोगों को बिजली आपूर्ति की जाती है।

इस उपकेंद्र से होने पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था इस कदर लड़खड़ा गई कि 24 घंटे में सिर्फ नौ से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति देने के निर्देश हैं। जेई प्रदीप शर्मा ने बताया कि मशीन खराब होने के कारण ये दिक्कतें आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *