सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपाररानी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग जल्द ही शुरू होगी। इसमें प्रदेश के करीब 120 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इस लीग के छह टीमों में एक गोरखपुर लायंस से जनपद के बनकटा ब्लाॅक के ग्राम बंकुल निवासी कार्तिकेय सिंह भी खेलते दिखेंगे।
कार्तिकेय के पिता डॉ.ओपी सिंह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रोफेसर हैं। दादा बाबू अनिरुद्ध सिंह का सपना था कि नाती बड़े खिलाड़ी के रूप में क्षेत्र, जनपद ,प्रदेश व देश का नाम रोशन करे। कार्तिकेय ने भी दादा के सपने को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और मेहनत और जज्बे के दम पर क्रिकेट में ही कॅरियर बनाने की ठान ली। अब उनका चयन इस लीग के लिए गोरखपुर लायंस टीम से हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चंद्र तिवारी, क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा, क्षेत्रीय विधायक सभा कुवर, वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव यादव आदि ने इस उपलब्धि पर कार्तिकेय को प्रोत्साहित किया है।
आईपीएल में खेलने वाले नीतिश राणा भी होंगे आकर्षण
देवरिया क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक नीरज वाजपेई ने सोमवार को बताया कि यूपीसीए की ओर से टी-20 क्रिकेट लीग की शुुरुआत अगस्त के अंत में या सितंबर की शुरुआत से प्रारंभ होने की उम्मीद है। इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें हैं, जिसमें कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ व नोएडा शामिल हैं। इसमें सबसे महंगी टीम कानपुर की हैं। इसमें तीन ग्रेड ए, बी व सी में खिलाड़ियों की बोली लगी है। इसमें कानपुर टीम की ओर से आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खेलने वाले उनके कप्तान नितीश राणा भी खेलेंगे