व्यापारी से ठगी की जानकारी :- सोने का सिक्का देकर झांसे में लिया फिर ठग लिए

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

व्यापारी से ठगी की जानकारी होने के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया है। पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल कर रही है।

गोरखपुर जिले में स्वर्ण व्यापारी को खजनी इलाके में बुलाकर चार ठगों ने 42 सोने नकली सिक्के देकर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने लुभाने के लिए कुछ दिन पहले एक असली सिक्का दिया था, जिसे व्यापारी ने बेचकर मुनाफा कमाया और जालसाजों के जाल में फंसकर अब 12 लाख रुपये गंवा दिए।

घटना की सूचना के बाद खजनी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के बेहद करीब भी पुलिस पहुंच चुकी है। उधर, ठगी के शिकार व्यापारी ने खजनी थाने में तहरीर दी है। एक आरोपी का नाम व्यापारी ने दीपक बताया है।

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के बशारतपुर गंगा टोला निवासी संतोष कुमार वर्मा की सोने-चांदी की दुकान है। कुछ दिनों पहले एक जालसाज ने उनके परिचित बैंक कर्मचारी व एक अन्य की मदद से संपर्क किया। खोदाई के दौरान सोने के सिक्के को पाने की बात कहते हुए सस्ते में बेचने को कहा।

कई बार बातचीत होने के बाद व्यापारी ठगों के झांसे में आ गया। फिर व्यापारी ने सैंपल के तौर पर एक सोने की सिक्के की मांग की। बताया जा रहा है कि 40 हजार में व्यापारी ने एक सिक्का खरीदा, जिसे 53 हजार रुपये में बेचा। मुनाफा देखकर व्यापारी भी लालच में आ गए और फिर ठगों से बातचीत करने लगे।

ठगों ने व्यापारी को उनवल के पास बुलाया। वहां पर पहले से ही नकली सिक्के लेकर ठग मौजूद थे। व्यापारी के आने पर ठगों ने पहले रुपयों से भरा बैग मांगा और फिर सिक्के देने की बात कही। क्योंकि बिचौलिए उनके परिचित थे और पहले भी वह एक सिक्का असली पा चुके थे, इस वजह से ठगों के जाल में फंस गए। 12 लाख रुपये पाने के बाद ठगों ने नकली सिक्के का बैग थमा दिया और फरार हो गए। बाद में जब व्यापारी ने बैग खोलकर सिक्कों की जांच की तो सभी सिक्के नकली निकले। इसके बाद व्यापारी के होश उड़ गए। खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।

व्यापारी से ठगी की जानकारी होने के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया है। पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल कर रही है।

पहले भी लालच में पड़कर फंसे हैं कई स्वर्ण व्यापारी

15 फरवरी 2023: गोरखनाथ क्षेत्र के विजयनगर सिन्धी काॅलोनी के जगदीश चंद्र की शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौराहा स्थित नगर निगम कांप्लेक्स में आभूषण की दुकान है। दो महिला व दो पुरुष उनकी दुकान पर दस लाख के जेवर बेचने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पत्थर पर घिसकर जेवर की गुणवत्ता जांची। सही मिलने पर खरीदने के लिए तैयार हो गया। तत्काल पांच लाख रुपये दे दिया। बाकी का पांच लाख देने के लिए दोनों महिला व पुरुष का मोबाइल नंबर लेकर शाम को बुलाया था। बाद में व्यापारी घंटाघर जेवरों को बेचने गए थे, जांच में नकली निकला था।

16 मार्च 2023: गोरखनाथ पुलिस ने एक आरोपी को 70 लाख रुपये सोना चोरी में जेल भेजा था। आरोपी ने बेटी को कनाडा बेचने के लिए साजिश रची थी। उसने गाजियाबाद के एक व्यापारी को बुलाया था। फिर उसे सोना बेचने के बहाने बुलाकर रुपये ले लिया और फिर घूमने के बहाने सोना उड़ा दिया था। व्यापारी भी सस्ते दाम पर सोना लेने के लालच में ही गोरखपुर आया था।

29 मई 2022: छत्तीसगढ़ के व्यापारी प्रसन्ना जैन से कैंपियरगंज इलाके में आठ लाख रुपये की जालसाजी हुई थी। ठगों ने नेपाल से तस्करी का सोना सस्ते में दिलाने का लालच देकर बुलाया था और फिर ठगी कर ली थी। बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली सोने के सिक्कों को बरामद किया था। हालांकि, पहले व्यापारी ने खुद के साथ लूट की सूचना दी थी। बाद में आरोपियों के पकड़े जाने पर सच्चाई सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *