पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक तीसरी रेलवे लाइन बनाने का काम चल रहा है

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर कैंट और कुसम्ही रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन सितंबर माह में शुरू हो जाएगा। तीसरी लाइन से संबंधित नान इंटरलाकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे की ओर से 30 अगस्त तक काम पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में कैंट से लेकर कुसम्ही रेलवे स्टेशन तक संचालन शुरू होगा।

गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचने वाली ट्रेनों में होने वाली देरी को रोकने के लिए डोमिनगढ़ से कुसम्ही रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन बन रही है। इसमें कैंट और कुसम्ही रेलवे स्टेशन के 10 किमी ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है। डोमिनगढ़ से गोरखपुर और कैंट तक दूसरे और तीसरे चरण में कार्य पूरा किया जाएगा।

दिसंबर 2024 तक परियोजना पूरा करने का लक्ष्य
गोरखपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म खाली नहीं होने की वजह से अक्सर ट्रेनों को कैंट रेलवे स्टेशन और डोमिनगढ़ में रोकना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक करीब 25 किमी रेल लाइन की योजना बनी थी। इसे तीन चरणों में कराने के लिए वर्ष 2024 के दिसंबर माह का समय तय किया गया है।

सैटेलाइट स्टेशन बन जाएगा कैंट
तीसरी रेलवे लाइन का नान इंटरलॉकिंग का काम पूरा होते ही कैंट स्टेशन नए भवन में संचालित होने लगेगा। इसके बाद कैंट स्टेशन सैटेलाइट स्टेशन के रूप में काम करने लगेगा। इस रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने सहित अन्य काम चल रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक तीसरी रेलवे लाइन बनाने का काम चल रहा है। पहले चरण में कुसम्ही से कैंट स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। सितंबर माह के प्रारंभ में तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *