सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर कैंट और कुसम्ही रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन सितंबर माह में शुरू हो जाएगा। तीसरी लाइन से संबंधित नान इंटरलाकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे की ओर से 30 अगस्त तक काम पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में कैंट से लेकर कुसम्ही रेलवे स्टेशन तक संचालन शुरू होगा।
गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचने वाली ट्रेनों में होने वाली देरी को रोकने के लिए डोमिनगढ़ से कुसम्ही रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन बन रही है। इसमें कैंट और कुसम्ही रेलवे स्टेशन के 10 किमी ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है। डोमिनगढ़ से गोरखपुर और कैंट तक दूसरे और तीसरे चरण में कार्य पूरा किया जाएगा।
दिसंबर 2024 तक परियोजना पूरा करने का लक्ष्य
गोरखपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म खाली नहीं होने की वजह से अक्सर ट्रेनों को कैंट रेलवे स्टेशन और डोमिनगढ़ में रोकना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक करीब 25 किमी रेल लाइन की योजना बनी थी। इसे तीन चरणों में कराने के लिए वर्ष 2024 के दिसंबर माह का समय तय किया गया है।