भारत के मुख्य न्यायधीश के नाम ज्ञापन संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

भारत के मुख्य न्यायधीश के नाम ज्ञापन संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक तौर पर संविधान विरोधी विचार व्यक्त किये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ओबरा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप जताया विरोध

ओबरा-आज दिनांक 21/08/20223 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के मुख्य न्यायधीश के नाम ज्ञापन संबोधित करते हुए प्रभाकर सिंह उप जिलाधिकारी ओबरा को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने अंग्रेजी दैनिक द मिंट के 15 अगस्त 2023 के संस्करण में मौजूदा संविधान की जगह नया संविधान लाने की वकालत करते हुए देयर इज ए केस फॉर वी द पीपल टू इंब्रेस अ न्यू कॉस्टिट्यूशन शीर्षक से लेख लिखा है। चूंकि यह लेख उनके सरकारी ओहदे के साथ प्रकाशित हुआ है इसलिए इसे उनका व्यक्तिगत राय नहीं समझा जा सकता और ना ही ये संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति के उनके अधिकार के तहत ही आता है। लिहाजा तकनीकी तौर पर ऐसी कोई वजह नहीं दिखती कि इसे केंद्र सरकार की राय न मानी जाए। जिस तरह लेख में संविधान के बुनियादी संरचना को खत्म कर देने की वकालत के साथ उसमें वर्णित समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, न्याय, स्वतंत्रता और समानता जैसे शब्दों को हिकारत से संबोधित किया गया है वह न सिर्फ़ संविधान विरोधी है बल्कि इन्हीं मूल्यों पर आधारित हमारे गौरवशाली स्वतंत्रता आंदोलन का अपमान है जो इस लेख को राजद्रोह के दायरे में लाता है। इसलिए यह हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के विरुद्ध होगा कि ऐसे व्यक्ति अपने पद पर बने रहें।संविधान के अभिरक्षक होने के कारण हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप इस विषय में आवश्यक हस्तक्षेप कर संविधान की सुरक्षा का भरोसा देश को दिलाएंगे।ज्ञापन देने के दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष असरफ अहमद,जिला अध्यक्ष शब्बीर अहमद अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी और प्रदेश सचिव मोहम्मद सरफराज खान मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी जलालुद्दीन अंसारी और अल्पसंख्यक के अन्य नेता मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *