धार्मिक जुलूस के विरोध में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस पर मंगलवार को भी बवाल हो गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

खड्डा (कुशीनगर)। बिहार के बगहा क्षेत्र में सोमवार को एक समुदाय के धर्मस्थल के पास से गुजर रहे धार्मिक जुलूस के विरोध में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस पर मंगलवार को भी बवाल हो गया। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। 12 लोग घायल हो गए, जिसमें पुलिसकर्मी और पत्रकार भी शामिल हैं। बवाल से राष्ट्रीय राजमार्ग-727 पर दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। इलाके में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

बगहा नगर के रतनमाला मुहल्ले में हर साल की तरह यात्रा निकाली गई थी। जैसे ही यात्रा एक धर्मस्थल के पास पहुंची तो दूसरे पक्ष के लोग विरोध करने लगे। दोनों तरफ से शुरू हुआ वाद-विवाद पथराव व मारपीट में बदल गया। स्थानीय पुलिस स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अराजकतत्वों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करके आग के हवाले कर दिया। जिलाधिकारी और एसपी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थित को काबू किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *