सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। अब दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल के खराब होने की दशा में मरम्मत के लिए महीनों इंतजार नहीं करना होगा। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की विशेष पहल पर एलिम्को ने जनपद में अपना सर्विस सेंटर शुरू किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हाल के वर्षों में दिव्यांगों को बड़ी संख्या में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है, जिससे उनके जीवन की राह आसान हुई है।
इनमें किसी भी तरह की खराबी आने पर दिव्यांगजनों को परेशानी होती थी। स्थानीय बाजार में इसके पार्ट उपलब्ध न होने तथा एलिम्को का कोई सर्विस सेंटर न होने के कारण दिव्यांगजनों को असुविधा होती थी। मरम्मत के लिए ट्राइसाइकिल कानपुर भेजनी पड़ती थी, जहां से वापस आने में एक से दो महीने का समय लग जाता था। कंपनी का सेंटर खुल जाने के बाद ऐसी परेशानी नहीं होगी।