सफल समाचार
विश्वजीत राय
सलेमपुर। भागलपुर पुल के तीन माह से चल रहे मरम्मत कार्य के बाद एक लेन का ढलाई का कार्य पूरा हो गया है। दूसरे लेन का कार्य शुरू होगा। इस दौरान पहले लेन के ढलाई वाले स्थान के ऊपर बैली पुल बनाया गया है, जिससे छोटे वाहनों का आवागमन चलता रहे और ढलाई भी पक जाए।
भागलपुर में सरयू नदी पर बना पुल करीब दो साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहनों के गुजरते समय छठवें, सातवें पाये के ज्वाइंट में दरार हो गया था, जिससे पुल हिलने लगा था। इसके मरम्मत के लिए शासन ने चार करोड़ रुपये स्वीकृत कर मुंबई की कंपनी को मरम्मत का जिम्मा सौंपा, लेकिन आठ माह तक मरम्मत कार्य करने के बाद भी पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू होते ही ज्वाइंट की दरार एक फिट बढ़ गई। पुल से भारी वाहनों का आवागमन रोक, भोपाल की कम्पनी को मरम्मत का जिम्मा सौंपा गया। कंपनी के कर्मचारियों ने एक लेन का ढलाई का कार्य पूरा कर लिया है, अब दूसरे लेन की मरम्मत और ढलाई होगी।
छोटे वाहनों का आवागमन बाधित न हो, इसके लिए ढलाई का कार्य पूरा हुए स्थान के ऊपर बैली पुल बनाया गया है कि मरम्मत कार्य 15 दिन में पक जाए। छोटे वाहनों का आवागमन रोकना न पड़े। सेतु निगम के अभियंता आरपी गौड़ ने बताया कि छोटे वाहनों का आवागमन रोका नहीं जाएगा। ढलाई वाले स्थान के ऊपर बैली पुल बनाया गया है। जल्द से जल्द दूसरे लेन का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।