सफल समाचार
सुनीता राय
एसपी सिटी ने बताया कि त्रिनेत्र अभियान के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान हुई है। तीनों ने 17 अगस्त को आम बाजार अस्पताल के पास से, 18 अगस्त को शताब्दीपुरम तिराहा और पादरी बाजार के नारायणपुरम कॉलोनी में, 19 अगस्त को संगम चौराहा और 20 अगस्त को फातिमा अस्पताल के पास नर्स से मोबाइल फोन लूटा था।
गोरखपुर शहर के शाहपुर इलाके में मोबाइल फोन की ताबड़तोड़ लूट करके सनसनी मचाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को ईस्टर्नपुर (पादरी बाजार) में प्रिंसेज लॉन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है। पुलिस ने उनके पास से लूट के छह मोबाइल व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक एवं स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने दो बदमाशों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, जबकि तीसरे आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने लूट की पांच घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान कुशीनगर के अहिरौली, मोतीपाकड़ निवासी विशाल भारती पुत्र रामधनी भारती और शाहपुर क्षेत्र के पादरी बाजार, भिटौलिया निवासी संदीप कुमार पुत्र बीरू राजभर के रूप में हुई है। विशाल, पादरी बाजार में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है, जबकि संदीप व नाबालिग दोनों पादरी बाजार के ही निवासी हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि विशाल भारती लूट की घटना को बाइक से अकेले अंजाम देता था, जबकि संदीप और नाबालिग आरोपी उसकी मदद करते थे। विशाल लूट के लिए टारगेट तय करने के बाद संदीप व नाबालिग को उस रास्ते के मोड़ पर खड़ा कर देता था। वे पुलिस या अन्य किसी के आने की सूचना विशाल काे देते थे।
त्रिनेत कैमरे की मदद से लुटेरों की हुई पहचान
एसपी सिटी ने बताया कि त्रिनेत्र अभियान के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान हुई है। तीनों ने 17 अगस्त को आम बाजार अस्पताल के पास से, 18 अगस्त को शताब्दीपुरम तिराहा और पादरी बाजार के नारायणपुरम कॉलोनी में, 19 अगस्त को संगम चौराहा और 20 अगस्त को फातिमा अस्पताल के पास नर्स से मोबाइल फोन लूटा था।