श्री राम कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्तगण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

श्री राम कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्तगण

– लगातार 51वें दिन रुद्राभिषेक पूजन कर दी गई आहुति

– श्रावण मास भर चलेगा कार्यक्रम

– रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में चल रहा आयोजन 

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में लगातार 51वें दिन बुधवार को रुद्राभिषेक पूजन एवं आहुति दी गई। श्रावण मास भर यह कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान समूचा शिव मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो गया। उधर वृंदावन से पधारे परमहंस ललित जी महाराज द्वारा तीसरे दिन सुनाई गई श्री राम कथा का श्रवण कर भक्तगण भाव विभोर हो गए।आचार्य राधेकृष्ण तिवारी व आचार्य अमरेश तिवारी ने शिव मंदिर में लगातार 51वें दिन रुद्राभिषेक पूजन कराया। जिसमें इंजीनियर सिद्धि कुमारी, कौशल्या, चिंता मौर्य, बिमला देवी, कृष्णावती, रामा देवी, उर्मिला, सरस्वती देवी, जानकी चौबे, प्रहलाद विश्वकर्मा, प्रभु जी महाराज, राजेंद्र महाराज, सुभारम महाराज, मुन्ना दास महाराज, लखपत सेठ, रमापति, रमाशंकर श्रीवास्तव,परमानंद जी महाराज, रेवती तिवारी, कालो देवी, हीरा आदि ने विधि विधान से रुद्राभिषेक पूजन करते हुए आहुति दी। वृंदावन से पधारे परमहंस ललित जी महाराज की आरती, पूजन किया। ललित जी महाराज ने श्री राम कथा सुनाया, जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए। उधर 28 अगस्त को 108 कन्याओं के जरिए 12 ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक पूजन किया जाएगा। भिखारी बाबा खुद 12 ज्योतिर्लिंग स्थापना के लिए तगाड़ी से मिट्टी ढोने में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *