सफल समाचार अजीत सिंह
खेल दिवस के मौके पर फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन
आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशिष्ट तियरा स्टेडियम सोनभद्र में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया इस खेल दिवस को एक सप्ताह तक मनाया जाएगा ।जिसमें जूनियर वर्ग में जनपद स्तरीय फुटबॉल का आयोजन किया गया इसमें कुल 10 टीमों ने प्रतिभा किया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अहमद खान (नूर ) सचिव जिला फुटबाल संघ सोनभद्र एवं विशिष्ट अतिथि हाजी नूरुद्दीन खान, श्रीमती सुनीता तिवारी द्वारा किया गया इस मौके पर शमशाद अहमद इमामुद्दीन ,असरार जयशंकर भारद्वाज जगदंबा प्रसाद ,कुमारी रजनी अग्रहरि ,जावेद जाफरी, शुभम जयसवाल ,विशाल सिंह सुनील यादव ,सुभाष कुमार ,रितेश दास (कोच)आदि लोग उपस्थित रहे।