सुशील पाठक तुलसी सम्मान से सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

सुशील पाठक तुलसी सम्मान से सम्मानित

सोनभद्र-संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती के उपलक्ष में जनपद सोनभद्र की नगर पालिका परिषद के सभागार में राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र द्वारा सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महा समिति के महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुशील पाठक को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि श्री पाठक 28 वर्षों से महामंत्री पद के उत्तरदायित्व का कुशलता से निर्वहन करते चले आ रहे हैं।उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के माध्यम से समाज के हर वर्ग को साथ लेकर हरि इच्छा से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन निरंतर चलता रहेगा और इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत रहेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोच विचार पत्रिका के प्रधान संपादक जितेंद्र नाथ मिश्रा, अध्यक्षता मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निदेशक एवं वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने किया।कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकार, पत्रकार, वरिष्ठ नगरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *